मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव का माहोल अभी से बनता दिखाई दे रहा है। प्रदेश में विपक्षियों द्वारा गन्ना बकाया मुद्दा भुनाने की कोशिश की जा रही है, तो वही दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश सरकार ज्यादा से ज्यादा भुगतान करने की कोशिशों में जुटी है। जिसके चलते किसानों का इस साल जून माह में रिकार्ड गन्ना भुगतान किया गया है। मुरादाबाद में भी कुछ ऐसी ही स्थिति देखने को मिल रही है।
लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम में प्रकाशित खबर के मुताबिक, पिछले चार वर्षों में इतना भुगतान जून में इससे पहले कभी नहीं किया गया। इस भुगतान से किसानों को बड़ी राहत मिली है। गन्ना बकाया को लेकर गन्ना विभाग और साथ ही जिला प्रशासन तत्काल भुगतान के लिए मिलों पर दबाव बना रहे हैं। कुछ दिन पहले जिलाधिकारी ने एक बैठक में भुगतान नहीं करने पर चीनी मिलों को नोटिस जारी कर दिया था। जिसके चलते जून 2021 में अब तक का सबसे ज्यादा भुगतान हुआ है।
व्हाट्सप्प पर चीनीमंडी के अपडेट्स प्राप्त करने के लिए, कृपया नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
WhatsApp Group Link