रुड़की: उत्तर प्रदेश की तरह उत्तराखंड में भी लंबित बकाया भुगतान को लेकर किसान नारज है। लंबित बकाये के चलते किसानों को आ रही समस्याओं को सुलझाने के लिए उत्तराखंड सरकार कड़े कदम उठा रही है।
लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम में प्रकाशित खबर के मुताबिक, गन्ना मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने भी गन्ना किसानों को जल्द से जल्द भुगतान करने का आश्वासन दिया है। जिसका नतीजा अब दिखाई दे रहा है। इकबालपुर चीनी मिल की ओर से 2020-21 पेराई सत्र का 162 करोड़ रूपयें किसानों के खातों में भेजा जाएगा। चीनी मिल के उपाध्यक्ष पंकज गोयल ने कहा कि, 2020-21 का पेराई सत्र में मिल द्वारा 49.89 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई की गई थी। चीनी मिल की ओर से गन्ने का भुगतान समितियों को भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि, गन्ना मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद से मुलाकात कर उन्हें भी पेराई सत्र का गन्ना भुगतान करने की जानकारी दी है।
व्हाट्सप्प पर चीनीमंडी के अपडेट्स प्राप्त करने के लिए, कृपया नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
WhatsApp Group Link