लखनऊ : चीनी मंडी
गन्ना बकाया भुगतान को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार काफी गंभीर नजर आ रही है, नए पेराई सत्र में खरीदे गन्ने के भुगतान के लिए प्रशासन कडे कदम उठा रही है। निर्देशों के बावजूद किसानों के बकाये का भुगतान न होने पर डीएम ने कड़ी नाराजगी जाहिर की है। मिल को नोटिस जारी कर तीन दिन में बकाया भुगतान नहीं करने पर मिल सीज करने की चेतावनी दी है। प्रशासन ने सात हजार क्विंटल चीनी बिक्री कर बकाये के भुगतान के निर्देश चार दिन पहले मिल प्रशासन को दिए थे।
न्यौली चीनी मिल नए पेराई सत्र में तेजी के साथ गन्ने की खरीद में जुटी है। छह जनवरी से चीनी मिल का चक्का बिना रूके घूम रहा है। मिल अब तक हजारों क्विंटल चीनी तैयार कर चुकी है। नए सत्र में खरीदे गए गन्ने के भुगतान को प्रशासन शुरू से गंभीर है। डीएम आरपी सिंह ने गन्ना विभाग के माध्यम से नए सत्र में तैयार चीनी में से सात हजार क्विंटल चीनी बेचने की अनुमति मिल को दी थी। चार दिन पहले निर्देश दिए कि चीनी बिक्री से मिलने वाली धनराशि से किसानों के बकाये का भुगतान किया जाए, लेकिन मिल प्रशासन द्वारा अब तक चीनी बिक्री नहीं की जा सकी है। इस पर डीएम ने चीनी मिल को नोटिस जारी कर चेतावनी दी यदि तीन दिन में गन्ने के बकाये का भुगतान न हुआ तो मिल को सीज कर दी जाएगी। डीएम के कदम के बाद मिल पर गन्ना बेचने पहुंचे किसानों को भुगतान की उम्मीद जागी हैं।
डाउनलोड करे चिनीमंडी न्यूज ऐप: http://bit.ly/ChiniMandiApp