देहरादून: उत्तरांचल में अगले पेराई सीजन की तैयारियां शुरू हो गई है। और पेराई सत्र शुरू होने से 15 दिन पहले चीनी मिलों की मरम्मत कार्य पूरा करने के निर्देश दिए गए है।
जागरण डॉट कॉम में प्रकाशित खबर के मुताबिक, गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने चीनी मिलों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के पहलुओं पर ध्यान केंद्रित किया है। उन्होंने मिलों को घाटे से उबारने के हर संभव प्रयास करने के निर्देश अधिकारियों को दिए है। मिलों के प्रबधनों ने विश्वास दिलाया की, पेराई सत्र शुरू होने पहले मिलों की मरम्मत का कार्य पूरा किया जाएगा।
कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने गन्ना पेराई सत्र 2021-22 की तैयारी की समीक्षा बैठक की। बैठक में डोईवाला, किच्छा, नादेही, बाजपुर चीनी मिलों के प्रबंधक एवं मुख्य अभियंता मौजूद रहे। मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने चीनी मिलों में श्रमिकों की कमी को दूर करने के लिए जरूरी कदम उठाने को कहा है। साथ ही उन्होंने जोर देकर गन्ना किसानों के बकाया भुगतान में तेजी लाने के निर्देश भी दिए।
व्हाट्सप्प पर चीनीमंडी के अपडेट्स प्राप्त करने के लिए, कृपया नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
WhatsApp Group Link