गोरखपुर: प्रदेश के अपर मुख्य सचिव संजय आर भूसरेड्डी ने पिपराइच चीनी मिल की पेराई की तैयारियों का जायजा लिया, और 16 अक्टूबर से चलाने के निर्देश दियें। उन्होंने पिपराइच समेत गोरखपुर-बस्ती मंडल की अन्य चीनी मिलें सुचारू रूप से चलाने की निर्देश दिए।
जागरण डॉट कॉम में प्रकाशित खबर के मुताबिक, अपर मुख्य सचिव शनिवार शाम सर्किट हाउस में मंडल के सभी गन्ना व आबकारी विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि, शरदकालीन गन्ने की बुवाई की तैयारी कर ली जाए।
आपको बता दे, राज्य में गन्ना मूल्य भी बढ़ाने को लेकर तैयारियां चालू है। हालही में गन्ना विकास मंत्री सुरेश राणा ने कहा था कि, राज्य सरकार नवंबर से शुरू होने वाले अगले गन्ना पेराई सत्र के लिए गन्ने के राज्य सलाहकार मूल्य (SAP) में बढ़ोतरी की घोषणा करेगी। मंत्री राणा ने कहा कि, SAP बढ़ोतरी मुद्दा सरकार के विचाराधीन है, और किसानों सहित अन्य हितधारकों के साथ बढ़ोतरी को लेकर विचार-विमर्श चल रहा है।
व्हाट्सप्प पर चीनीमंडी के अपडेट्स प्राप्त करने के लिए, कृपया नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
WhatsApp Group Link