अलीगढ़: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में साथा चीनी मिल की क्षमता बढ़ने की संभावना तेज हो गई है। अमर उजाला डॉट कॉम में प्रकशित खबर के मुताबिक, जनपद में एकमात्र सहकारी चीनी मिल साथा की पेराई क्षमता बढ़ाने के साथ साथ डिस्टीलरी यूनिट, एथेनॉल प्लांट एवं पावर प्लांट लगवाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गंभीर हैं। इसीके मध्यनजर मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव संजय प्रसाद ने अपर मुख्य सचिव, गन्ना विकास को पत्र लिखकर पत्रावली पर आख्या तलब की है।
साथा चीनी मिल क्षेत्र के गन्ना किसानों की पिछले कई सालों से पेराई क्षमता बढ़ाने की मांग है, और इस मुद्दे को किसानों ने कई मौकों पर उठाया है। अब लगता है की किसानों की यह मांग जल्द ही पूरी हो जाएगी।
अमर उजाला में प्रकाशित खबर के मुताबिक, विधायक दलवीर सिंह, अनिल पाराशर, संजीव राजा, राजकुमार सहयोगी, अनूप प्रधान, रवेंद्र पाल सिंह, सांसद सतीश गौतम, राजवीर सिंह राजू भैया एवं रघुराज सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से साथा चीनी मिल की क्षमता बढ़ोतरी की मांग की थी।पिछलें दस वर्षों से अधिक समय से इस मिल में कोई मशीनरी बदली नहीं गई है।