गन्ना किसानों की समस्याएं दूर करने के लिए सरकार ने उठाया कदम

लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार गन्ना किसानों की आय बढ़ने के साथ साथ उनकी अन्य समस्याओं का समाधान निकालने के जद्दोजहद में जुट गई है। सरकार ने गन्ना समर्थन मूल्य में 25 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की है। अब सरकार ने गन्ना किसानों की समस्याएं दूर करने के लिए प्रदेश की 119 चीनी मिलों व 169 सहकारी गन्ना समितियों में ‘पूछताछ टर्मिनल’ बनाए जाएंगे, जिससे किसानों की समस्याएं मौके पर ही दूर हो जायेंगी।

जागरण डॉट कॉम में प्रकाशित खबर के मुताबिक, पूछताछ टर्मिनल बनाने के लिए गन्ना विभाग विभाग द्वारा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। गन्ना माफियाओं पर रोक लगाने के लिए गन्ना केंद्रों पर अब एडवांस गन्ना तौल नहीं होगी। अब गन्ना किसानों की सहूलियत के लिए चीनी मिलों व गन्ना समितियों में पूछताछ टर्मिनल बनाए जाने का निर्णय लिया गया है। इससे किसान गन्ने का रकबा व क्षेत्रफल, पर्ची की संख्या व भुगतान संबंधी जानकारी आसानी से हासिल कर सकेंगे।

व्हाट्सप्प पर चीनीमंडी के अपडेट्स प्राप्त करने के लिए, कृपया नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
WhatsApp Group Link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here