यह खबर अब आप सुन भी सकते है
जयनगर : सीमावर्ती क्षेत्रों में गन्ने की खेती कर रहे किसानों का इस वर्ष नेपाल के चीनी मील मालिकों द्वारा फसल नहीं खरीदे जाने के निर्णय के विरोध में पिछले एक सप्ताह से किसानों का आंदोलन जारी है। सोमवार को गन्ना किसानों के समर्थन में जयनगर शहर में बाइक जुलूस निकालते हुए धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया। इस वक़्त सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने जिला प्रशासन से अविलंब किसानों के समस्या के समाधान हेतु सार्थक पहल करने की मांग की।
वक्ताओं ने कहा कि, पिछले कई वर्षों से यहां के किसान अपना गन्ना नेपाल के चीनी मिल को बेचा करते थे। नेपाल के मिल मालिक यहां के किसानों को गन्ने की खेती करने हेतु प्रोत्साहित भी किया करते थे। लेकिन, इस वर्ष नेपाल सरकार द्वारा भारत के किसानों से गन्ना की खरीद नहीं करने के फैसले से यहां के किसानों को परेशान कर रखा है। किसानों के खेतों में गन्ना बर्बाद हो रहा है, जिस कारण किसान अविलंब समस्या का हल चाह रहें है।
डाउनलोड करे चिनीमंडी न्यूज ऐप: http://bit.ly/ChiniMandiApp