गन्ना किसानों को ऑनलाइन घोषणा-पत्र भरने के लिए दिया जा रहा है एक और अन्तिम अवसरः गन्ना आयुक्त

प्रदेष के ऐसे गन्ना किसान जो घोषणा-पत्र भरने से अभी भी वंचित रह गये हैं, उनकी सुविधा के दृष्टिगत ई.आर.पी. की वेबसाइट-enquiry.caneup. पर ऑनलाइन घोषणा पत्र भरने की अन्तिम तिथि को 15 नवम्बर, 2021 से बढ़ाकर 30 नवम्बर, 2021 करते हुए एक और अन्तिम अवसर प्रदान किया जा रहा है।

इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुए आयुक्त, गन्ना एवं चीनी, संजय आर. भूसरेड्डी ने बताया कि ऑनलाइन घोषणा-पत्र भरने की अन्तिम तिथि को पूर्व में 03 बार बढ़ाया जा चुका है, परन्तु कुछ गन्ना कृषक कतिपय कारणों से अभी भी घोषणा-पत्र भरने से वंचित रह गये हैं। इन कृषकोें की सुविधा एवं विभाग के टोल-फ्री नम्बर 1800-121-3203 पर गन्ना किसानों द्वारा किये जा रहे अनुरोध के दृष्टिगत गन्ना किसानों को घोषणा-पत्र भरने के लिए एक और अन्तिम अवसर प्रदान करते हुए अन्तिम तिथि को बढ़ाने का निर्णय लिया गया। ज्ञातव्य है कि Smart Ganna Kisan प्रोजेक्ट के अन्तर्गत पेराई सत्र 2021-22 हेतु गन्ना किसानों द्वारा अपने घोषणा-पत्र ऑनलाइन भरे जा रहे हैं।

गन्ना आयुक्त ने प्रदेष के गन्ना किसानों से अपील की है कि प्रत्येक दषा में इस अन्तिम अवसर का लाभ लेते हुए पेराई सत्र 2021-22 हेतु 30 नवम्बर, 2021 तक अपना ऑनलाइन घोषणा-पत्र भर दें। इसके बाद घोषणा-पत्र भरने की तिथि को बढ़ाया जाना सम्भव नहीं होगा। अन्तिम तिथि तक घोषणा-पत्र न भरने वाले गन्ना किसानों को सामान्य बढोत्तरी, उपज बढोत्तरी, अतिरिक्त सट्टा आदि की सुविधा नहीं मिलेगी तथा सट्टा भी बंद किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here