लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले कई सालों से बंद बुढवल चीनी मिल शुरू करने की तैयारी शुरू कर दी है। उन्होंने विधानसभा में पेश किए गए अनुपूरक बजट में यह घोषणा की है। सरकार के इस फैसले से मिल क्षेत्र के किसानों ने खुशी जताई है। मिल के शुरू होने से हजारों लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है।
अमर उजाला में प्रकाशित खबर के मुताबिक, रामनगर क्षेत्र में करीब नौ साल से बुढ़वल चीनी मिल बंद पड़ी है। रामनगर विधायक शरद कुमार अवस्थी ने कहा कि, मुख्यमंत्री की ओर से मिल फिर से शुरू करने को लेकर सैद्धांतिक मंजुरी मिल चुकी है। अब जल्द ही मिल को फिर से शुरू करने की तैयारी हो रही है।