वेल्लोर मिल का गन्ना क्रशिंग जनवरी के पहले सप्ताह तक स्थगित…

वेल्लोर: वेल्लोर सहकारी चीनी मिल का पेराई सीजन अब जनवरी 2022 के पहले सप्ताह में शुरू होगा, इससे पहले 23 दिसंबर को पेराई शुरू होने वाली थी।मिल के चेयरमैन एम आनंदन ने कहा कि, मिल के को – जनरेशन प्लांट के टरबाइन की मरम्मत बाकी है, और एक बार क्रशिंग शुरू होने के बाद मिल बंद नहीं की जा सकती। बेंगलुरु के इंजीनियरों की टीम 23 दिसंबर के बाद आ रही है, जिसके चलते पेराई जनवरी के पहले सप्ताह तक स्थगित की गई है। वेल्लोर में 2 लाख टन से अधिक गन्ना पेराई की संभावना है।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here