मेरठ : महंगाई के कारण गन्ना खेती करना काफी मुश्किल होता जा रहा है, इसलिए अब किसानों को लागत के आधार पर गन्ना मूल्य मिलना जरूरी है। यह मांग अब सभी गन्ना क्षेत्रों में उठ रही है। उत्तर प्रदेश में भारतीय किसान संघ ने भी किसानों को लागत के आधार पर फसल का लाभकारी मूल्य दिए जाने के लिए की मांग की है। मंगलवार को संघ के पदाधिकारियों ने ब्लॉक कार्यालय पर राष्ट्रपति को प्रेषित ज्ञापन सौंपा।
लाइव हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के मुताबिक, ज्ञापन में कहा गया है कि, देशभर के किसान फसल की लागत का उचित मूल्य न मिलने से नाराज है। न्यूनतम समर्थन मूल्य तय होने के बावजूद किसानों की उपज उससे कम मूल्य में बेचनी पड़ती है। संघ ने किसानों को लागत के आधार पर लाभकारी मूल्य दिए जाने के लिए सख्त कानून बनाने की मांग की है। इस अवसर पर जिला मंत्री ठाकुर मनोज, मनीष सोम, गुलशन, वीर सिंह, आजाद राणा,प्रवीण प्रधान, पिंटू दादरी, नीटू आदि मौजूद थे।