मेरठ: इस सीजन में भुगतान मामले में टिकौला चीनी मिल आगे है। मिल प्रबंधन 18 जनवरी से 24 जनवरी तक खरीदे गए गन्ने का 18 करोड़ 49 लाख रुपये का भुगतान संबंधित समितियों को भेज दिया है।
लाइव हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के अनुसार, टिकौला चीनी मिल के अध्याशी अध्यक्ष महेशचंद शर्मा ने कहा कि, किसानों का भुगतान हमारी प्राथमिकता है। गन्ना समिति सचिव सुभाषचंद यादव ने कहा कि, एडवाइज आते ही किसानों के खाते में भुगतान भेज दिया जाएगा। मिल के अधिकारियों ने किसानों से स्वच्छ गन्ना लाने की अपील की है।