कलबुर्गी: बकाया भुगतान को लेकर उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र की तरह अब कर्नाटक में भी प्रशासन सख्त नजर आ रहा है।
द हिन्दू में प्रकाशित खबर के मुताबिक, उपायुक्त यशवंत गुरुकर ने कलबुर्गी के तीन और यादगीर जिले में एक चीनी मिल को 14 दिनों से अधिक समय तक आपूर्ति किए गए गन्ने के लिए किसानों का भुगतान रोकने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
गुरुकर ने मंगलवार को यहां मीडियाकर्मियों के साथ बातचीत के दौरान कहा की, चीनी मिलों द्वारा गन्ना उत्पादकों को समय से भुगतान होने के लिए हम कदम उठा रहें है। चीनी मिलों को तीन दिनों के भीतर नोटिस का जवाब देने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि अधिनियम के अनुसार, चीनी मिलों को किसानों के सभी भुगतानों को ब्याज के साथ चुकाना चाहिए। गुरुकर ने मिल प्रबंधनों को स्थानीय गन्ना उत्पादकों को पेराई में प्राथमिकता देने के लिए कहा है।