सपा और बसपा ने मिलकर उत्तर प्रदेश की 29 चीनी मिलों को बंद किया: जेपी नड्डा

उत्तर प्रदेश में विपक्षी दलों पर तीखा हमला करते हुए, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंगलवार को कहा कि समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) दोनों ने मिलकर उत्तर प्रदेश की 29 चीनी मिलों को बंद किया। 11 चीनी मिलों को कौड़ियों के भाव बेच दिया जबकि भाजपा सरकार ने कई नई चीनी मिलें खोली।

कुशीनगर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा, ”सपा और बसपा ने मिलकर यूपी की 29 चीनी मिलों को बंद किया और 11 चीनी मिलों को बेहद कम दाम पर बेचा। योगी सरकार ने गन्ना किसानों को 1.41 लाख करोड़ रुपये का भुगतान किया है। साथ ही इसके साथ ही अखिलेश सरकार के 11,000 करोड़ रुपये के बकाया का भुगतान भी भाजपा सरकार द्वारा किया जा चुका है। भाजपा सरकार के तहत उत्तर प्रदेश में नई चीनी मिलें शुरू की गई हैं।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here