संभल : प्रदेश में अच्छा भुगतान करनेवाली मिलों में अब असमोली चीनी मिल का भी नाम जुड़ गया है, क्योंकि मिल प्रबंधन ने सीजन के शुरुआत से ही किसानों के भुगतान पर जोर दिया है। डीएसएम मिल असमोली ने इस पेराई सत्र तीन मार्च तक रिकॉर्ड 113.85 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई की है, और मिल ने 25 फरवरी तक का 369 करोड़ रुपये का भुगतान किसानों को कर दिया है।
लाइव हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के अनुसार, चीनी मिल के वरिष्ठ महाप्रबंधक आजाद सिंह ने किसानों से अपील की कि गन्ने को औने-पौने दाम पर इधर उधर न बेचें। चीनी मिल किसानों का समय पर भुगतान करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा, मिल क्षेत्र सभी गन्ने की पेराई किये बिना मिल को बंद नही किया जायेगा।