यह न्यूज़ सुनने के लिए इमेज के निचे के बटन को दबाये
सोमवार – १८ फ़रवरी २०१९
डोमेस्टिक मार्केट : आज देशभर में चीनी के लिए मांग कम दिखी। महाराष्ट्र में चीनी मिलों के भाव ३१०० से ३१२५ रुपये रहे। रीसेल S/30 चीनी का व्यापार ३०३० से ३०५० रुपये में हुआ। उत्तर प्रदेश में M/30 चीनी का व्यापार ४० से ५० रुपये कम में हुआ जो की ३१३० से ३२३० रुपये रहा। गुजरात में S/30 चीनी के भाव ३१६० से ३१८० रुपये रहे और चेन्नई में रेट्स ३५०० से ३५४० रुपये GST मिलाकर रहे।
इंटरनेशनल मार्केट: लंदन सफ़ेद चीनी का व्यापार ३५७ डॉलर में हुआ जबकि यू.एस. कच्ची चीनी के भाव १३. १४ सेंट्स रहे।
कच्ची चीनी का FOB इंडिकेशन ३०५ से ३०७ डॉलर और भारतीय सफ़ेद चीनी के भाव ३१६ से ३१८ डॉलर रहे।
एक्स फैक्टरी अनुसार कच्ची चीनी की मांग १९००० से १९२०० रुपये प्रति मेट्रिक टन रही, और व्हाइट शुगर १९७०० से २०००० रुपये प्रति मेट्रिक टन रही।
करेंसी और कमोडिटी : US डॉलर और INR का व्यापार ७१. ३६५ रहा और US डॉलर और ब्रज़ीलियन रियल का व्यापार ३.७ रहा। क्रूड फ्यूचर्स ३९९१ रुपये प्रति बेरल और क्रूड WTI ५६.२६ डॉलर रहा।
इक्विटी: BSE सेंसेक्स ३१० अंक के नुकसान से ३५४९८ अंक पर बंद हुआ। निफ्टी भी ८३ अंक की गिरावट के साथ १०६४० अंक पर बंद हुआ।
डाउनलोड करे चीनीमंडी न्यूज ऐप: http://bit.ly/ChiniMandiApp