बागपत : बागपत चीनी मिल की क्षमता को लेकर किसानों को काफी चिंता है, क्योंकि मिल की क्षमता कम होने से कभी कभी पेराई में दिक्कतें आती है। किसानों की इसी समस्या को ध्यान में रखकर सांसद डॉ सत्यपाल सिंह ने गन्ना विकास एवं चीनी मिल मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी को पत्र भेजकर बागपत मिल की क्षमता बढ़ाने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा है कि, मिल की क्षमता कम होने के चलते किसानों के गन्ने की पेराई समय पर नहीं हो पाती है, जिससे किसानों को नुकसान उठाना पड़ता है। इससे निपटने के लिए पेराई क्षमता बढ़ाना ही एकमात्र विकल्प है।
अमर उजाला में प्रकाशित खबर के मुताबिक, गन्ना मंत्री को भेजे पत्र में कहा है कि, बागपत चीनी मिल की स्थापना 1958 में हुई थी, मिल की मशीनरी काफी जर्जर हो चुकी है। मिल की एक दिन पेराई क्षमता 25 हजार क्विंटल है। मिल पुरानी होने के कारण चीनी मिल की टीन शेड के साथ मशीनें भी जर्जर हो चुकी है।उन्होंने गन्ना विकास एवं चीनी मिल मंत्री लक्ष्मी नारायण से किसानों की समस्या का समाधान करने के लिए मिल की क्षमता बढ़ाए जाने की मांग की है।