पटना / पूर्णिया : केंद्र सरकार के एथेनॉल समिश्रण निति का लाभ उठाने के साथ साथ प्रदेश में रोजगार के अवसर बढ़ाने को लेकर बिहार सरकार अहम कदम उठा रही है। जिसके तहत अब पूर्णिया में बिहार का सबसे बड़ा एथेनॉल प्लांट बनकर तैयार है। इस प्लांट का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 30 अप्रैल को करेंगे।
प्रभात खबर के रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूर्णिया के धमदाहा अनुमंडल के गणेशपुर परोड़ा में यह बिहार का पहला एथेनॉल प्लांट बनाया गया है। यह प्लांट 104 करोड़ की लागत से इंडियन बायोफ्यूल्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा करीब 15 एकड़ जमीन पर बनाया गया है, और इस प्लांट की एक दिन में 65 हजार लीटर एथेनॉल उत्पादन की क्षमता है। इस प्लांट में मक्का और ब्रोकन राइस के इस्तेमाल से एथेनॉल का उत्पादन होगा, और यह मक्का कच्चा माल के रूप मे इसी इलाके के किसानों से लिया जाएगा। जिससे यहां के किसानों की आय भी बढ़ेगी।