पटना / पूर्णिया: देश के पहले ग्रीनफील्ड ग्रेन बेस्ड एथेनॉल प्लांट का प्रारंभ बिहार में हुआ। पूर्णिया में एथेनॉल के पहले प्लांट की शुरुआत नीतीश कुमार के उपस्थिती में हुई। इस प्लांट को ईस्टर्न इंडिया बायोफ्यूल्स प्रा. लि. ने 105 करोड़ की लागत से बनाया है। इस प्लांट की उत्पादन क्षमता 65 हजार लीटर प्रतिदिन है। इससे सीमांचल के लगभग 10 जिले किसानों को फायदा मिलेगा। साथ ही रोजगार के अवसर भी पैदा होगें। इस मौके पर बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मौके पर कहा, इस प्लांट के माध्यम से बिहार के विकास की नीव रखी जा रही है, प्रगती के रास्ते पर बिहार अब सबसे आगे होगा।
उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा, बिहार जल्द ही देश का एथेनॉल हब बनेगा। बिहार एथेनॉल पॉलिसी 2021 के बाद बिहार में स्थापित हो रही 17 इकाइयों में से पहले ग्रीनफील्ड ग्रेन बेस्ड एथेनॉल इकाई ने उत्पादन शुरू कर दिया है और बहुत जल्द तीन और इकाइयों का प्रारंभ होगा। अत्याधुनिक तकनीक की मशीनों से लैस यह प्लांट पर्यावरण अनुकूल भी है।