पानीपत: चीनी मिल को गन्ने की कमी

पानीपत : महाराष्ट्र में एक तरफ जहां मिलों द्वारा गन्ने की कटाई और पेराई पूरी नहीं हो पा रही, वहीं दूसरी ओर हरियाणा में कुछ चीनी मिल गन्ने की कमी का सामना कर रही है। गन्ना कटाई करने वाले मजदूर ईद मनाने के लिए अपने गाँव जाने से पेराई में दिक्कत आ रही है। पेराई में हो रही देरी से किसान भी परेशान हैं।

पानीपत जिले के डाहर गांव स्थित नई शुगर मिल गन्ने की कमी से पूरी क्षमता से नही चल रही है। जिसके कारण चीनी मिल के एमडी नवदीप सिंह अपने अधिकारियों के साथ किसानों के पास पहुंचे और उन्होंने जल्द से से जल्द गन्ना भेजने का आह्वान किया। मिल की प्रतिदिन की पेराई क्षमता 50 हजार क्विंटल है, जबकि मिल में हर रोज केवल 20 से 22 हजार क्विंटल पहुंच रहा है। जिसके कारण मिल को नुकसान उठाना पड़ रहा है।

जागरण में प्रकाशित खबर के मुताबिक, चीनी मिल के एमडी नवदीप सिंह का कहना है कि अगर स्थिती में बदलाव नही हुआ तो नई मिल को बंद करके पुरानी मिल चलानी पड़ेगी। एक मई को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने नई चीनी मिल का उद्घाटन किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here