पटना : बिहार सरकार ने प्रदेश में एथेनॉल उत्पादन बढ़ाने की कवायद तेज हो गई है, और अब गन्ने की खेती बढ़ाने की कोशिश की जा रही है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उत्पादन बढ़ाने को लेकर गन्ना उद्योग विभाग द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी किया गया है। राज्य में कभी गन्ने की खेती तीन लाख हेक्टेयर में होती थी, लेकिन अब 2.40 लाख एकड़ में गन्ने की होती है। वर्तमान में चीनी मिलों को पूरी क्षमता से मिल चलाने के लिए पुरजोर कोशिश करनी पड़ती है। जिसके कारण गन्ना उद्योग विभाग ने गन्ना की खेती का रकबा बढ़ाने की योजना बनाई है। मुख्यमंत्री गन्ना विकास कार्यक्रम को भी व्यापक करने की कोशिश की जा रही है। सरकार एथेनॉल उत्पादन को लेकर काफी गंभीर है, आगे जाकर सरकार कृषि शोध संस्थानों को वैज्ञानिक खेती को प्रोत्साहित करने के लिए बढ़ावा दे सकती है।