प्रशासन की गन्ना किसानों से अपील ना करे आत्महत्या, सभी गन्नों की होगी पेराई

बीड: मराठवाडा में रिकार्ड गन्ना उत्पादन हुआ है। और किसानों को खड़े गन्ने की पेराई नहीं होने का डर सता रहा है। प्रशासन यह सुनिश्चित करने में लगा है की सभी गन्ने की पेराई हो जाए और इसके लिए व्यवस्था भी की जा रही है।

इसी हताशा में जनपद के हिंगनगांव (तहसील गेवराई) के किसान नामदेव आसाराम जाधव (30) ने बुधवार दोपहर दो एकड़ गन्ने के क्षेत्र में आग लगाकर आत्महत्या कर ली।

इस घटना के बाद जिला कलेक्टर राधाबिनोद शर्मा ने किसानों से अपील की, परिवार को आपकी जरूरत है। प्रशासन आपके साथ है। सरकार अधिशेष गन्ने की समस्या के समाधान पर काम कर रही है और उसे मदद भी मिलेगी। हालांकि, आत्महत्या मत करो, हाथ मिलाओ। शर्मा ने आत्महत्या करने वाले किसानों के परिवारों से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी। बाद में उन्होंने पत्रकारों से बात की। उनके साथ डिप्टी कलेक्टर संतोष राउत भी थे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here