अब तक बिहार में 17 से अधिक एथेनॉल प्लांट्स को मंजूरी

नई दिल्ली : बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा की, बिहार निवेशक बैठक (Bihar investor meet) को उद्योग जगत से बहुत अच्छा रिस्पांस मिला है। उन्होंने कहा, बिहार इन्वेस्टर्स मीट में 110 कंपनियों ने भाग लिया। आईटीसी, अदानी ग्रुप, अंबुजा सीमेंट, बांगर सीमेंट, एचयूएल जैसी कंपनियों के सीईओ और एमडी ने इस बैठक में भाग लिया।

मंत्री हुसैन ने कहा, हमने राज्य में पहली एथेनॉल नीति बनाई है। हमारे पास मकई का विशाल उत्पादन और प्रचुर मात्रा में पानी भी है। इसलिए, राज्य में 17 से अधिक एथेनॉल प्लांट्स को मंजूरी दी गई है। उन्होंने कहा, हम मुंबई, अहमदाबाद और पटना में रोड शो करेंगे। हम मुजफ्फरपुर में मेगा फूड पार्क बना रहे हैं और अदाणी समूह ने इस फूड पार्क में निवेश करने की इच्छा जताई है। कार्यक्रम के दौरान राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here