‘विझी’ डेली शुगर मार्केट अपडेट

यह न्यूज़ सुनने के लिए इमेज के निचे के बटन को दबाये

शुक्रवार – २२ फरवरी २०१९

डोमेस्टिक मार्केट : हफ्ते के अंत में मार्केट में चीनी की मांग में उतार-चढ़ाव नज़र आए। महाराष्ट्र में मिलें अपने चीनी के स्टॉक बेचने पर गंभीर है लेकिन मार्केट में धिमी गति के बिक्री के वजह से इस महीने का बिक्री कोटा प्राप्त करना मुश्किल हो गया है। रीसेल S /30 चीनी का व्यापार ३०१० से ३०५० रुपये रहा। उत्तर प्रदेश मार्केट में १५ से २० रुपये बढ़ोतरी के साथ चीनी की मांग में भी बढ़ोतरी दिखी। अधिकांश मिलों ने अपना बिक्री कोटा बेच कर ख़तम कर दिया है जिससे व्यापरी यह उम्मीद में है की मार्केट में बढोतरी होगी। एक्स मिल चीनी के भाव ३१४५ से ३१९० रुपये चल रहे है। रीसेल M/30 चीनी का व्यापर ३१५५ से ३२१० रुपये रहा। गुजरात में मांग कम रही और S/30 का व्यापर ३११० से ३१३० रुपये में हुआ।

इंटरनेशनल मार्केट: लंदन सफ़ेद चीनी का व्यापार ३५८. ६० डॉलर में हुआ जबकि यू.एस. कच्ची चीनी के भाव १३. ३७ सेंट्स रहे।

कच्ची चीनी का FOB इंडिकेशन ३०६ से ३०९ डॉलर और भारतीय सफ़ेद चीनी के भाव ३१७ से ३२१ डॉलर रहे।

एक्स फैक्टरी अनुसार कच्ची चीनी की मांग १९५०० से १९६०० रुपये प्रति मेट्रिक टन रही, और व्हाइट शुगर १९८०० से २०१५० रुपये प्रति मेट्रिक टन रही।

करेंसी और कमोडिटी : US डॉलर और INR का व्यापार ७१. ११ रहा और US डॉलर और ब्रज़ीलियन रियल का व्यापार ३.७ रहा। क्रूड फ्यूचर्स ४०९५ रुपये प्रति बेरल और क्रूड WTI ५७. ४५ डॉलर रहा।

इक्विटी: BSE सेंसेक्स २६ अंक के गिरकर ३५८७१ अंक पर बंद हुआ। निफ्टी १. ८० अंक के उछाल के साथ १०७९१ अंक पर बंद हुआ।

 

डाउनलोड करे चीनीमंडी न्यूज ऐप: http://bit.ly/ChiniMandiApp

SOURCEChiniMandi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here