किसान गन्ने के रकबे का मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर जल्द से जल्द पंजीकरण करवाएं

कैथल : हरियाणा में चीनी मिलों ने किसानों को गन्ना पंजीकरण सुविधा मुहैया कराई है, जिससे उन्हें गन्ना फसल से सबंधित किसी भी मुसीबत का सामना करना न पड़े। सहकारी चीनी मिल के प्रबंध निदेशक विरेंद्र चौधरी ने किसानों से गन्ने के रकबे का मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर जल्द से जल्द पंजीकरण करने की अपील की। उन्होंने कहा कि, हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार किसी भी सरकारी विभाग से अनुदान राशि अथवा सुविधा प्राप्त करने के लिए इस पोर्टल पर पंजीकरण करवाना अनिवार्य है।

अमर उजाला में प्रकाशित खबर के अनुसार, पेराई सत्र 2022-23 के लिए गन्ने के सर्वे का कार्य सहकारी चीनी मिल ने पूरा कर लिया है। इस वर्ष गन्ने का कुल क्षेत्रफल 17268.75 एकड़ है। जिसमें से 11633.5 एकड़ मुढा व 5635.25 एकड़ नया गन्ना है। इलाकें में गन्ना फसल पर वेबिंग माइट नामक कीट का हमला हुआ है। कृषि सलाहकारों ने रोगोर 30 ईसी 600 एम.एल प्रति एकड़ व 10 किलो यूरिया 400 लीटर पानी में घोलकर स्प्रे करने की सलाह दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here