उत्तर प्रदेश: टोडरपुर और बिडवी चीनी मिल शुरू करने की मांग

सहारनपुर: बिड़वी और टोडरपुर चीनी मिल शुरू करने की मांग अब तेज हो गई है। राज्य सरकार द्वारा चीनी उद्योग के लिए कई नये कदम उठाये जा रहे है, जिसके चलते बिड़वी और टोडरपुर चीनी मिल शुरू करने की मांग को लेकर भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री पद्म सिंह ढायकी के नेतृत्व में किसानों ने गन्ना मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी को ज्ञापन सौंपा।

अमर उजाला में प्रकाशित खबर के मुताबिक, उन्होंने कहा कि, इन मिलों के बंद होने से क्षेत्र के गन्ना किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मिलें शुरू होने के बाद इस इलाकें का विकास होने में मदद होगी। किसानों ने गन्ना मंत्री चौधरी से कहा कि, जनपद में आठ चीनी मिलें हैं। इनमें से मात्र छह चल रही हैं, जबकि दो चीनी मिलें पिछले कई सीजन से बंद पड़ी हैं। ज्ञापन में उन्होंने कहा कि जनपद में बडे़ पैमाने पर गन्ने का उत्पादन है। ऐसे में जनपद की आठों चीनी मिलें संचालित हों तो ही समय पर पेराई सत्र समाप्त हो सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here