उत्तराखंड: चीनी मिल के ब्रेकडाउन को लेकर राज्य सरकार सख्त

रुद्रपुर : पेराई सीजन के दौरान होनेवाले ब्रेकडाउन से गन्ना किसानों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है, जिसके कारण ब्रेकडाउन रोकने के लिए राज्य सरकार ने कई अहम कदम उठाये है।

जागरण में प्रकाशित खबर के मुताबिक, कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि, यदि पेराई सत्र के दौरान ब्रेक डाउन किसी भी मिल में हुआ तो इसके जिम्मेदार जीएम और चीफ इंजीनियर होंगे। सीधे उनके वेतन रोकने एवं वेतन कटौती की भी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही सरकार ने पिथौरागढ़ में गन्ना पेराई के लिए मशीन जल्द लगाने का ऐलान किया। गन्ना कृषक संवाद कार्यक्रम के दौरान जिले भर के गन्ना कृषक, चीनी मिल के कर्मचारी एवं जीएम ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया। किसानों ने गन्ना विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा से भुगतान में तेजी, पुरानी मशीन मिल की बदलने, पर्ची पर भार बढ़ाने, मशीनरी मरम्मत की जांच कराने, समय समय पर निरीक्षण करने, प्रति क्विंटल तीन किलो की कटौती बंद करने, पुराने कांटे हटाकर नए कांटे लगाने सहित अन्य समस्याएं एवं मांग उठाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here