धामपुर, उत्तर प्रदेश: बारिश आने में हो रही देरी से गन्ना किसानों की चिंता बढ रही है, क्योंकि इसका सीधा असर गन्ना फसल पर होते दिखाई दे रहा है। गन्ने की फसल की बढ़वार लगभग थम सी गई है। किसानों के अनुसार, बारिश होने से जुलाई माह में गन्ने की बढ़वार पांच-छह इंच तक बढ़ती है, लेकिन अगर बारिश ने मूंह मोडा तो फिर फसल को नुकसान होने की संभावना है।
अमर उजाला में प्रकाशित खबर के अनुसार, जुलाई और अगस्त में बारिश होने से गन्ने की बढ़वार होती है। अब तक गन्ने की फसल को सूखे से बचाने के लिए चार से ज्यादा बार सिंचाई की जा चुकी है। जितनी बारिश होती है, गन्ने की बढ़वार उतनी ही ज्यादा होती है। बारिश कम हुई तो गन्ने की पैदावार को नुकसान होने का अनुमान है।