कैथल: हरयाणा की कई सारी चीनी मिलें पेराई के साथ साथ भुगतान में भी अव्वल है, जिसमें सहकारी चीनी मिल सबसे आगे है। आपको बता दे की, सहकारी मिल के प्रबंधन ने पेराई सत्र 2021-22 के दौरान खरीदे गए गन्ने का पूरा भुगतान कर दिया हैं। मिल ने 38.94 लाख क्विंटल गन्ने का 14069.45 लाख रुपये का भुगतान किया है। मिल ने गत पेराई सत्र में 38.94 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई कर तीन लाख 45 हजार 875 क्विंटल चीनी का उत्पादन किया था।
अमर उजाला में प्रकाशित खबर के अनुसार, मिल के प्रबंध निदेशक वीरेंद्र चौधरी ने यह उपलब्धि हासिल करने के लिए मिल प्रबंधन, अधिकारियों, कर्मचारियों व क्षेत्र के गन्ना किसानों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि, 2022-23 के लिए गन्ने का सर्वे पूरा हुआ है।