मवाना: उत्तर प्रदेश में चीनी मिलों की किसानों को समय पर भुगतान करने की कोशिश लगातार शुरू है। बकाया भुगतान में मवाना मिल ने भी अच्छा ट्रैक रिकार्ड बनाया है। मवाना मिल द्वारा अब तक 617.98 करोड़ गन्ना मूल्य भुगतान किया गया है। मिल प्रबंधन ने गुरुवार को पेराई सत्र 2021-22 के 24 अप्रैल 2022 तक का 25.59 करोड़ रुपये भुगतान की एडवाइज भेज दी है। अब केवल 24 दिनों में आपूर्ति किए गए गन्ने का भुगतान बकाया है, और अगस्त में शत प्रतिशत भुगतान करने का वादा मिल प्रबंधन ने किया है।
हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के अनुसार, चीनी मिल के वरिष्ठ महाप्रबन्धक (गन्ना एवं प्रशासन) प्रमोद बालियान ने कहा कि, चीनी मिल द्वारा ग्रामवार सट्टा सर्वेक्षण चल रहा है। बताया कि इस समय चीनी मिल द्वारा 20 प्रतिशत की छूट पर गन्ने के खेतों में कीटनाशक/यूरिया का स्प्रे कराया जा रहा है।