मऊ, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश में अगले पेराई सीजन की तैयारियां चल रही है, गन्ना सर्वे के साथ साथ मिलों में मरम्मत का कार्य भी तेजी रहा है। चीनी मिलों के मरम्मत कार्य पर जिला प्रशासन की पैनी नजर है। मऊ में भी मिलों ने रखरखाव का काम शुरू कर दिया है। जिलाधिकारी अरुण कुमार ने चीनी मिल एवं गन्ना विकास विभाग की मासिक समीक्षा की।
जागरण में प्रकाशित खबर के अनुसार, इस बैठक में जिला गन्ना अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने कहा कि चीनी मिल घोसी द्वारा पेराई सत्र 2021 में कुल 12.73 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई का कार्य किया गया। वर्तमान में गन्ना विकास विभाग के अंतर्गत गन्ना विकास परिषद एवं गन्ना समिति घोसी के स्तर पर गन्ना कृषकों का डाटा फीडिंग, सट्टा प्रदर्शन, घोषणा पत्र फीडिंग, आधार फीडिंग एवं शेयर प्रमाण पत्र वितरण का कार्य चल रहा है। किसानों को कुल बकाया में से लगभग 81 प्रतिशत भुगतान किया जा चुका है। जिलाधिकारी ने चीनी मिल का समय से मरम्मत कार्य पूरा करने का निर्देश दिया है।