सोलापुर : आने वाले गन्ने सीजन में, सोलापुर जिले में राज्य में सबसे ज्यादा दो लाख 30 हजार 50 हेक्टेयर गन्ना उपलब्ध होने का अनुमान। पिछले साल जिले की 33 मिलों ने पेराई सीजन में हिस्सा लिया था। इस वर्ष विट्ठल सहकारी और आर्यन चीनी मिलों को इसमें जोड़ा जाएगा। इस वर्ष राज्य में 14 लाख 87 हजार 836 हेक्टेयर क्षेत्र में गन्ना उपलब्ध है। हालांकि पिछले साल की तुलना में 934 हेक्टेयर की कमी हुई है।
चीनी आयुक्त कार्यालय के रिकॉर्ड के मुताबिक, पिछले साल के सीजन की तुलना में अहमदनगर जिले में गन्ने के रकबे में सबसे ज्यादा 47 हजार 805 हेक्टेयर की कमी आई है।
बीड समेत तीन ज़िलों में गन्ने का रकबा बड़ा है। बीड जिले में पिछले सीजन में कटाई का रकबा 49 हजार 581 हेक्टेयर था, जबकि इस साल 84 हजार 208 हेक्टेयर क्षेत्र उपलब्ध होगा। जालना में पिछले सीजन में 34 हजार 434 हेक्टेयर गन्ने की कटाई हुई थी, और इस सीजन में 47 हजार 227 हेक्टेयर पर गन्ना कटाई के लिए उपलब्ध होगा। पिछले सीजन में सांगली जिले में 92 हजार 715 हेक्टेयर में फसल हुई थी, अब 1 लाख 37 हजार 585 हेक्टेयर पर गन्ना कटाई के लिए उपलब्ध होगा।