मध्यप्रदेश: जबलपुर में एथेनॉल परियोजनाएं होगी शुरू

जबलपुर: पत्रिका में प्रकाशित खबर के मुताबिक, मध्य प्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार के एथेनॉल सम्मिश्रण नीति के तहत एथेनॉल उत्पादन को बढावा देने के लिए प्रयास जारी कर दिए है। एथेनॉल उत्पादन के लिए जबलपुर सहित आसपास के क्षेत्रों में पर्याप्त मात्रा में चावल और गन्ने का उपलब्ध है। जबलपुर में तीन इकाइयों को पहले ही भूमि आवंटित की जा चुकी है, जबकि मनेरी औद्योगिक केंद्र केंद्र में एक प्लांट स्थापित किया जाएगा। इन चार परियोजनाओं के लिए एक हजार करोड़ रुपए का निवेश और 300 से अधिक लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होने की संभावना है।

एथेनॉल परियोजनाओं के लिए मध्यप्रदेश इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (एमपीआइडीसी) ने भूमि आवंटित कर दी है।जबलपुर के अलावा बालाघाट जिले में 300 करोड़ रुपए की लागत से दो प्लांट लगाने की योजना हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here