महराजगंज: उत्तर प्रदेश के कई क्षेत्र मे गन्ने पर रेड डाट का हमला हुआ है। इस कीट के हमले से गन्ने की फसल प्रभावित हुई है, और साथ ही किसानों की चिंता बढाई है। हिंदुस्थान में प्रकाशित खबर के अनुसार, महराजगंज जिले के सिसवा क्षेत्र में लाल सड़न बीमारी से करीब पांच सौ गन्ना किसानों की फसल प्रभावित हुई है, और गन्ना सूखने लगा है। जिले के सिसवा, ठूठीबारी, घुघली, निचलौल, गड़ौरा क्षेत्र में करीब 15910 हेक्टेयर में गन्ने की खेती है। जिसमें से खेसिहारी, सिसवा बुजुर्ग, बरवा द्धारिका, मधवलिया, प्रतापपुर, चैनपुर, बैजनाथपुर आदि गांवों के पांच सौ किसानों के करीब 250 हेक्टेयर गन्ने के खेतों में लाल सड़न बीमारी लगी है।
प्रशासन ने रेड डाट पर नियंत्रण पाने के लिए किसानों को जागरूक करना शुरू कर दिया है। और इन्हे उपाय बताया जा रहा है जिससे गन्ना फसल का बचाव किया जा सके।