चीनी मिल में हादसा; मशीन आपरेटर की गिरने से मौत

 

यह न्यूज़ सुनने के लिए इमेज के निचे के बटन को दबाये

सहारनपुर: किसान सहकारी चीनी मिल परिसर में गन्ना लोडर आपरेटर मशीन से उतरते समय नीचे गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिला अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने पीएम के बाद शव को चीनी मिल गेट के बाहर रखकर धरना देकर मिल के जीएम का घेराव करते हुए मुआवजे और मृतक आश्रित के लिए नौकरी मांगी। मिल जीएम द्वारा अधिकारियों-कर्मचारियों का एक दिन का वेतन और मृतक की पत्नी को संविदा पर रखने का भरोसा देकर मामला निपटा लिया।

सोमपाल किसान सहकारी चीन मिल में केन लोडर पर ऑपरेटर के रूप में कार्यरत था। सोमवार को ड्यूटी समाप्ति के दौरान केन लोडर से नीचे उतरते समय उसका पैर फिसलने से गंभीर रूप से घायल हो गया था। इसके बाद आनन-फानन में मिल द्वारा नानौता सीएचसी ले जाया गया। जहां से घायल को जिला अस्पताल ले जाते समय उसकी रास्ते में मौत हो गई। उसके बाद मृतक के परिजनों ने शव को चीनी मिल गेट पर रखते हुए करीब एक घंटे से अधिक समय तक धरना दिया। धरना स्थल पर पहुंचे मिल जीएम डा. प्रशांत कुमार का ग्रामीणों ने घेराव करते हुए मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता की मांग की।  मौके की गंभीरता को देखते हुए चीनी मिल के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा एक दिन का वेतन मृतक के परिवार को दिया गया। इसके अलावा मिल जीएम डा. प्रशांत कुमार द्वारा मृतका की पत्नी को चीनी मिल में संविदाकर्मी के रूप में नौकरी देने तथा मिल बायलाज के अनुसार उचित मदद का आश्वासन दिया।

डाउनलोड करे चीनीमंडी न्यूज ऐप:  http://bit.ly/ChiniMandiApp  

SOURCEChiniMandi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here