यह न्यूज़ सुनने के लिए इमेज के निचे के बटन को दबाये
बुधवार – ६ मार्च २०१९
डोमेस्टिक मार्केट : मार्च का भारी कोटा और एमएसपी में बढ़ोतरी के बीच देश भर में चीनी की मांग में मंदी नज़र आयी। मिलर्स अपने चीनी स्टॉक को बेचने के दबाव में है। महाराष्ट्र मैँ मिलों ने चीनी के भाव ३१०० रुपये ओपन रखे जबकि रीसेल S/30 का व्यापार ३००० से ३०४० रुपये रहा। उत्तर प्रदेश में एक्स मिल्स के भाव ३१०० से ३१४० रुपये रहे। रीसेल M/30 चीनी के भाव ३१२० से ३१४० रुपये रहे। गुजरात में S/30 चीनी का व्यापार ३१०० से ३१२० रुपये रहा। चेन्नई में S/30 का व्यापार ३४६० से ३४८० रुपये GST मिलाकर रहा।
इंटरनेशनल मार्केट: लंदन सफ़ेद चीनी का व्यापार ३४१.३० डॉलर में हुआ जबकि यू.एस. कच्ची चीनी के भाव १२. ७३ सेंट्स रहे।
कच्ची चीनी का FOB इंडिकेशन ३०३ से ३०५ डॉलर और भारतीय सफ़ेद चीनी के भाव ३१५ से ३१८ डॉलर रहे।
एक्स फैक्टरी अनुसार कच्ची चीनी की मांग १९३०० से १९४०० रुपये प्रति मेट्रिक टन रही, और व्हाइट शुगर १९६०० से १९८०० रुपये प्रति मेट्रिक टन रही।
करेंसी और कमोडिटी : US डॉलर और INR का व्यापार ७०.२७ रहा और US डॉलर और ब्रज़ीलियन रियल का व्यापार ३.७ रहा। क्रूड फ्यूचर्स ३९५० रुपये प्रति बेरल और क्रूड WTI ५६. ०९ डॉलर रहा।
इक्विटी: BSE सेंसेक्स १९३ अंक से उछलकर ३६६३६ अंक पर बंद हुआ। निफ्टी ६५ अंक से उछलकर ११०५३अंक पर बंद हुआ।
डाउनलोड करे चीनीमंडी न्यूज ऐप: http://bit.ly/ChiniMandiApp