मधुबनी: राज्य में पिछले कुछ दिनों में सत्ता परिवर्तन होने के बावजूद एथेनॉल उत्पादन को लेकर किसी भी निति में अभी तक बदलाव नहीं किया है। प्रदेश की जेडीयू और आरजेडी गठबंधन की सरकार एथेनॉल उत्पादन को बढ़ावा देने की कोशिशों में जुटी है।
उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने कहा कि, मधुबनी के लोहट चीनी मिल परिसर में दो एथेनॉल इकाईयों की शुरूआत की जाएगी। उन्होंने कहा की, इस परियोजनाओं के चलते हजारों लोगो को रोजगार के अवसर मिलेंगे और साथ ही किसानों के आय में भी बढ़ोतरी होगी। 800 करोड़ से अधिक राशि से शुरू होनेवाली इकाईयों में प्रारंभिक दौर में प्रतिदिन करीब पांच लाख लीटर एथेनॉल का उत्पादन होगा।
आपको बता दे, बिहार देश का पहला राज्य था जिसने एथेनॉल पॉलिसी पेश की थी। जिसके बाद से राज्य में कई उद्योगपतियों ने एथेनॉल यूनिट स्थापित करने में रूचि दिखाई थी।