उत्तर प्रदेश: चीनी मिल में मशीनों की मरम्मत कार्य का किया गया निरीक्षण

महमूदाबाद (सीतापुर): अगले पेराई सत्र को लेकर राज्य सरकार ने अभी से कमर कस ली है। सरकार द्वारा चीनी मिलों के मरम्मत कार्य का जायजा लिया जा रहा है। रविवार को अपर मुख्य सचिव चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास व आबकारी विभाग संजय आर भूसरेड्डी ने दि किसान सहकारी चीनी मिल में मशीनों की मरम्मत कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने मरम्मत के कार्य को देखा, और साथ ही कर्मचारियों से बातचीत की। उन्होंने मिल प्रबंधन को सुरक्षा के लिए मिल परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगवाने के निर्देश दिए।

अमर उजाला में प्रकाशित खबर के मुताबिक, उन्होंने बताया कि चीनी व सीरा बेचकर घाटे को पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसानों के बकाया गन्ने के भुगतान पेराई सत्र शुरू होने के पहले किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here