अमरोहा: उत्तर प्रदेश में किसान और किसान संगठन राज्य सरकार से गन्ना मूल्य बढ़ाने की मांग कर रहे है। हसनपुर में भारतीय किसान यूनियन भानु की पंचायत में भी गन्ने मूल्य 450 प्रति क्विंटल घोषित करने की मांग की गई। पंचायत की अध्यक्षता सूरज सिंह ने की।
भास्कर में प्रकाशित खबर के मुताबिक, बैठक में किसान सहकारी चीनी मिल द्वारा ब्याज सहित 26 करोड़ बकाया भुगतान करने की मांग उठाई गई। साथ ही किसानों ने विद्युत बकाया पर किसी भी किसान की लाइन नहीं काटने की मांग की। इस अवसर पर धीरज सिंह, असलम सैफी, ओमपाल सिंह, सुखीराम सिंह चौहान,रामपाल सिंह,रोहतास, दीवान सिंह, प्रमोद चौहान,शुऐब अख्तर, कासिम सैफी,रिहान,आले नबी आदि मौंजूद रहें।