यह न्यूज़ सुनने के लिए इमेज के निचे के बटन को दबाये
गुरुवार – ७ मार्च २०१९
डोमेस्टिक मार्केट : मार्च महीने के भारी कोटा के वजह से चीनी की क़ीमतोंमें लगातार गिरावट नज़र आयी। महाराष्ट्र मैँ मिलों ने चीनी के भाव ३१०० रुपये ओपन रखे जबकि रीसेल S/30 का व्यापार २९९० से ३०३० रुपये रहा। उत्तर प्रदेश में रिफाइंड चीनी के भाव २० रुपये कम हुए । एक्स मिल्स के भाव ३१०० से ३१४० रुपये रहे। रीसेल M/30 चीनी के भाव ३०९० से ३१२० रुपये रहे। गुजरात में S/30 चीनी का व्यापार ३१०० से ३१२० रुपये रहा। चेन्नई में S/30 का व्यापार ३४६० से ३४८० रुपये GST मिलाकर रहा।
इंटरनेशनल मार्केट: लंदन सफ़ेद चीनी का व्यापार ३३२ डॉलर में हुआ जबकि यू.एस. कच्ची चीनी के भाव १२. ७३ सेंट्स रहे।
कच्ची चीनी का FOB इंडिकेशन ३०३ से ३०५ डॉलर और भारतीय सफ़ेद चीनी के भाव ३१३ से ३१६ डॉलर रहे।
एक्स फैक्टरी अनुसार कच्ची चीनी की मांग १९३०० से १९४०० रुपये प्रति मेट्रिक टन रही, और व्हाइट शुगर १९६०० से १९८०० रुपये प्रति मेट्रिक टन रही।
करेंसी और कमोडिटी : US डॉलर और INR का व्यापार ७०.१५ रहा और US डॉलर और ब्रज़ीलियन रियल का व्यापार ३.८ रहा। क्रूड फ्यूचर्स ३९७९ रुपये प्रति बेरल और क्रूड WTI ५६.७६ डॉलर रहा।
इक्विटी: BSE सेंसेक्स ९० अंक से उछलकर ३६७२५ अंक पर बंद हुआ। निफ्टी ५ अंक से उछलकर ११०५८ अंक पर बंद हुआ।
डाउनलोड करे चीनीमंडी न्यूज ऐप: http://bit.ly/ChiniMandiApp