घोसी, उत्तर प्रदेश: किसान सहकारी चीनी मिल ने बकाया भुगतान के इंतजार में बैठे किसानों को बड़ी राहत दी है, मिल ने पेराई सत्र 21-22 में किसानों से खरीदे गए गन्ने का शत प्रतिशत भुगतान किया है।
अमर उजाला में प्रकाशित खबर के मुताबिक, मिल द्वारा आखिरी किश्त आठ करोड़ 54 लाख रुपये किसानों के बैंक खातों में बृहस्पतिवार को भेज दिए। मिल ने 12 लाख 73 हजार क्विंटल गन्ना खरीद की थी, जिसका कुल 43 करोड़ 33 लाख 61 हजार रुपये किसानों को भुगतान करना था। मिल ने किसानों का सभी भुगतान कर दिया है। प्रधान प्रबंधक सुनील दत्त यादव ने कहा कि, किसानों का हित हमारे लिए सर्वोपरि है। उन्होंने कहा, मिल ने अगले पेराई सीजन की तैयारियां शुरू कर दी है।