शामली : उत्तर प्रदेश में अगला सीजन शुरू होने से पहले बकाया भुगतान को लेकर राज्य सरकार ने सख्त रवैया अपनाया है। प्रदेश में जिला प्रशासन समीक्षा के साथ साथ शत प्रतिशत भुगतान की कोशिशों में जुटा है।
अमर उजाला में प्रकाशित खबर के मुताबिक, शामली के डीएम जसजीत कौर ने गन्ना भुगतान की समीक्षा बैठक के दौरान भुगतान में तेजी लाने के निर्देश दिए। चीनी मिल की भुगतान की स्थिति पर नाराजगी जताते हुए डीएम ने अगले पेराई सत्र में क्रय केंद्र कम करने के निर्देश डीसीओ को दिए। जिला गन्ना अधिकारी विजय बहादुर सिंह ने कहा कि, शामली, ऊन और थानाभवन चीनी मिल ने पेराई सत्र 2021-22 में 1151.65 करोड़ रुपये का गन्ना खरीदा।
इस बैठक में एडीएम संतोष कुमार, शामली चीनी मिल के एवीपी प्रदीप कुमार, गन्ना उप महाप्रबंधक केपी सरोहा व विजित जैन, ऊन चीनी मिल के गन्ना महाप्रबंधक डॉ. कुलदीप पिलनिया, अकाउंट हेड विक्रम सिंह, थानाभवन मिल से अभिषेक श्रीवास्तव, अकाउंट हेड सुभाष बहुगुणा आदि मौजूद रहे।