रायपुर : केंद्र सरकार के एथेनॉल समिश्रण निति के तहत छत्तीसगढ़ भी अब एथेनॉल उत्पादन को बढ़ावा देने और किसानों की आय में बढ़ोतरी करने की कोशिशों में जुट गया है। प्रदेश के कबीरधाम जिले में भोरमदेव सहकारी चीनी मिल में एथेनॉल प्लांट निर्माणाधीन है। अगले कुछ महीनों में एथेनॉल प्लांट का कार्य पूरा कर लिया जाएगा।
दैनिक भास्कर में प्रकाशित खबर के मुताबिक, मिल महाप्रबंधक भूपेंद्र ठाकुर ने कहा कि, पीपीपी मॉडल (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) से स्थापित होने वाला ये देश का पहला एथेनॉल प्लांट है। एथेनॉल प्लांट हाईब्रिड टेक्नोलॉजी से बनाया जा रहा है, जिसमें पेराई के दौरान सीधे गन्ने के जूस और ऑफ सीजन के दौरान मोलासिस से एथेनॉल बनाया जाएगा। एथेनॉल प्लांट के लिए भोरमदेव सहकारी मिल और छत्तीसगढ़ डिस्टलरी लिमिटेड की सहायक इकाई एनकेजे बॉयो फ्यूल लिमिटेड के बीच अनुबंध हुआ है।