ISMA ने की 2022-23 सीजन में 80 लाख टन चीनी निर्यात अनुमति देने की मांग

नई दिल्ली: पिछले सीजन की तरह आने वाले सीजन में भी देश में गन्ना और चीनी का रिकॉर्ड उत्पादन होने का अनुमान लगाया गया है। रिकॉर्ड उत्पादन के अनुमान के चलते चीनी मिलर्स अभी से अगले सीजन के निर्यात को लेकर एक्शन मोड़ में आते दिखाई दे रहे है। पिछले सीजन में निर्यात से मिलों के राजस्व में काफी अच्छी बढ़ोतरी हुई थी, जिसके कारण चीनी मिलों को किसानों का समय पर भुगतान करना मुमकिन हुआ था। साथ ही एथेनॉल उत्पादन से भी चीनी मिलों के आय में वृद्धी हो रही है।

एथेनॉल उत्पादन और निर्यात से आर्थिक संकट में फंसे चीनी उद्योग को बड़ा सहारा मिला है। इसी वजह से चीनी उद्योग अभी से केंद्र सरकार पर अगले सीजन के चीनी निर्यात को लेकर अपनी बात सामने रख रहा है। चीनी उद्योग के अनुसार अधिशेष चीनी और अनुमानित चीनी उत्पादन को देखा जाये तो अगले साल के लिए 80 लाख मीट्रिक टन चीनी निर्यात की अनुमति मिलनी चाहिए। इंडियन शुगर मिल्स एसोसिएशन (ISMA) ने भी सरकार से 2022-23 सीजन में 80 लाख मीट्रिक टन चीनी निर्यात अनुमति देने की मांग की है। ISMA के अध्यक्ष आदित्य झुनझुनवाला ने चीनी निर्यात मामले में खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखा है। झुनझुनवाला चीनी निर्यात को लेकर लगातार केंद्र सरकार के सम्पर्क में है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here