यह न्यूज़ सुनने के लिए इमेज के निचे के बटन को दबाये
पानीपत, 12 मार्च, भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश महासचिव चूहड़ सिंह रावल ने हरियाणा की भाजपा सरकार द्वारा गांव डाहर में 300 करोड़ की लागत से 50 हजार क्विंटल पिराई क्षमता के लगाए जाने वाले शुगर मिल का भूमि पूजन करने पर सरकार का आभार व्यक्त किया है। रावल ने कहा कि पानीपत के 18 हजार पिराई क्षमता के पुराने शुगर मिल के स्थान पर गांव डाहर में ज्यादा क्षमता का बड़ा शुगर मिल लगाने के लिए भाकियू ने लंबा संघर्ष किया है। इसके लिए भाकियू ने अनेकों बार आंदोलन, धरने-प्रदर्शन व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देने पड़े। सरकार द्वारा नए शुगर मिल का भूमि पूजन होने से अब क्षेत्र के किसानों को अपने गन्ने को लेकर कोई परेशानी नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि भाकियू सरकार से मांग करती है कि वह नया शुगर मिल बनाने वाली उन्नत कंपनी से 11 माह से भी पहले शुगर मिल का निर्माण करवाए। रावल ने कहा कि यदि सरकार का दबाव रहेगा तो उन्नत कंपनी शुगर मिल को तय समय में बना सकती है। उन्होंने कहा कि पानीपत के किसानों ने अपना सरप्लस गन्ना उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश राज्यों की शुगर मिलों को बेचा था, वहीं अभी तक दोनों राज्यों की शुगर मिलों से गन्ने का बकाया भुगतान नहीं मिला है। उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल से फरियाद की कि वे उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकारों से संवाद कर पानीपत के किसानों का बकाया भुगतान दिलवाने में मदद करें।
डाउनलोड करे चीनीमंडी न्यूज ऐप: http://bit.ly/ChiniMandiApp