यह न्यूज़ सुनने के लिए इमेज के निचे के बटन को दबाये
बालोद : छत्तीसगढ़ में बालोद जिले के करकाभाठ स्थित दंतेश्वरी मैय्या सहकारी चीनी मिल में इस बार पेराई सीजन के पहले ही लाखों रुपए खर्च कर मशीनों का मेंटेनेंस कराया गया है। लेकिन फिर भी आए दिन मशीनों में खराबी आ रही है, जिससे पेराई प्रभावित है। गन्ना लेकर मिलों में पहुंचे किसानों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गन्ने से भरे सैकड़ों ट्रैक्टर पिछले 4-5 दिनों से कतार में खड़े हुए हैं।
इस पेराई सीजन में किसानों का भुगतान करीब 14 करोड़ रुपए बकाया है. डेढ़ माह पेराई सीजन हो गया, लेकिन मिल द्वारा भुगतान मात्र डेढ़ करोड़ का ही किया गया है। दूसरी ओर मिल में इस बात का आरोप लग रहा है कि जो रोस्टर बना हुआ है उसके अनुरूप यहां काम नहीं किया जा रहा है। प्रभावशाली लोगों को तत्काल टोकन दे दिया जा रहा है और पहले से टोकन लिए हुए है किसान कतार में ही लगे हुए हैं। 5 जनवरी से जारी पेराई कार्य से अब तक 53 हजार मीट्रिक टन गन्ने की पेराई हो चुकी है। इससे 47 हजार क्विटंल चीनी का उत्पादन हुआ है, अभी पेराई के लिए गन्ने की आवक लगातार बनी हुई है, लेकिन मशीनों में खराबी के चलते किसान बेहद परेशान हैं।
डाउनलोड करे चीनीमंडी न्यूज ऐप: http://bit.ly/ChiniMandiApp