यह न्यूज़ सुनने के लिए इमेज के निचे के बटन को दबाये
सोमवार, १८ मार्च २०१९
डोमेस्टिक मार्केट: हफ्ते की शुरुआत मार्केट मे कमजोर मांग के साथ हुई. महाराष्ट्र में मिलो ने चीनी के भाव ३१०० रुपये पर ओपन रखे लेकिन कोई खरीदारी नहीं दिखी वही दूसरी और रीसेल S/30 का व्यापार २९५० से ३००० रुपये रहा. उत्तर प्रदेश में एक्स मिल्स के भाव ३१०० से ३१२० रुपये रहे. रीसेल में M/30 चीनी के भाव ३०५० से ३०९० रुपये रहे. गुजरात में S/30 चीनी का व्यापार ३१०० रुपये रहा. तमिलनाडु में व्यापार ३१५० से ३२०० रुपये GST के अलावा रहे.
इंटरनेशनल मार्केट: एक्सचेंज रेट में कमी होने के कारण मांग कम रही. लंदन सफ़ेद चीनी का व्यापार ३४४.४० डॉलर में हुआ जबकि यू.एस चीनी के भाव १२. ७३ सेंट्स रहे.
कच्ची चीनी का FOB इंडिकेशन ३०७ से ३१० डॉलर और भारतीय सफ़ेद चीनी के भाव ३१८ से ३२१ डॉलर रहे.
एक्स फैक्टरी अनुसार कच्ची चीनी की मांग १९००० से १९२०० रुपये प्रति मेट्रिक टन रही, और व्हाइट शुगर १९६०० से १९८०० रुपये प्रति मेट्रिक टन रही.
करेंसी और कमोडिटी : रुपया, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले ६८.५९१ पर कारोबार किया और ब्रज़ीलियन रियल का व्यापार ३.८११ रहा. क्रूड फ्यूचर्स ४०१६ रुपये प्रति बेरल और क्रूड WTI ५८.९१ डॉलर रहा.
इक्विटी: BSE सेंसेक्स ७०.७५ अंक से उछलकर ३८०९५.०७ अंक पर बंद हुआ. निफ्टी ३५.३५ अंक से बढ़कर ११४६२.२० अंक पर बंद हुआ.
डाउनलोड करे चीनीमंडी न्यूज ऐप: http://bit.ly/ChiniMandiApp