यह न्यूज़ सुनने के लिए इमेज के निचे के बटन को दबाये
लखीमपुर: गन्ना किसानों को समय से भुगतान नहीं मिल पाने के कारण होली के त्योहार पर किसानों में मायूसी का माहौल है। किसानों में चीनी मिलें और सरकार के प्रति काफी आक्रोश है। खून पसीने की कमाई के लिए भी किसान तरस रहे है, और सरकार भी कुछ करते हुए नजर नही आ रही है। गन्ना भुगतान न मिलने से किसानों की होली फीकी नजर आ रही है।
लखीमपुर खीरी के बीएचएल चीनी मिल द्वारा अभी तक किसानों को वर्तमान पेराई सत्र में नवंबर माह तक का ही भुगतान हो पाया है। जिस कारण किसानों की होली फीकी है। गन्ना भुगतान नहीं होने से बाजार में खरीद फरोख्त काफी कम है। गन्ना किसानों का कहना है कि, चीनी मिल द्वारा समय से गन्ना भुगतान नहीं देने के कारण किसानों को आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। किसानों ने बकाया गन्ना भुगतान किए जाने की मांग की है। किसान योगी सरकार की ओर नजरे गढाए बैठे है, लोकसभा चुनाव के चलते सरकार चीनी मिलों के खिलाफ किसान का भुगतान करने के लिए कड़े कदम उठाये। उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और हरियाणा इन सभी राज्यों में किसानों का भुगतान बकाया चुनावी मुद्दा होने की सम्भावना जताई जा रही ।
डाउनलोड करे चीनीमंडी न्यूज ऐप: http://bit.ly/ChiniMandiApp