केंद्र सरकार एथेनॉल उत्पादन को बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। सरकार एथेनॉल उत्पादन परियोजनाओं को सैद्धांतिक रूप से मंजूरी भी दे दी है।
हालही ने सरकार ने बताया था की उसने 61 एथेनॉल उत्पादन परियोजनाओं को सैद्धांतिक रूप से मंजूरी दी थी। और अब 18 और एथेनॉल उत्पादन परियोजनाओं को मंजूरी मिली है।
खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग (DFPD) ने ट्वीट कर कहा,”DFPD की ब्याज सबवेंशन योजना के तहत 18 और इथेनॉल परियोजनाओं को सैद्धांतिक मंजूरी मिली है।”
18 more #ethanol projects got in-principle approval under Interest Subvention Scheme of #DFPD. pic.twitter.com/LrhbfSqjAG
— Department of Food & Public Distribution (@fooddeptgoi) October 29, 2022
इससे पहले जब 61 एथेनॉल उत्पादन परियोजनाओं को सैद्धांतिक रूप से मंजूरी मिली थी तब DFPD ने कहा था की इन परियोजनाओं से देश की एथेनॉल उत्पादन क्षमता में 257 करोड़ लीटर का इजाफा होगा। इन परियोजनाओं से करीब 7,000 करोड़ रुपये के निवेश की उम्मीद है।